Lok Sabha Elections: TMC ने कांग्रेस से गठबंधन न होने की बताई वजह, कहा- बस ये ही नेता जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब नजदीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए लगातार आगे बढ़ रहा है। राम मंदिर के बाद एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह है। दूसरी तरफ आईएडीआईए ब्लॉक के बीच आपसी खींचतान ही नहीं थम रही है। विपक्षी गठबंधन की मुख्य सदस्य तृणमूल कांग्रेस और बंगाल कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने साफ कह दिया कि वह कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेंगी। बंगाल वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगी।
ममता बनर्जी के इस एलान के बाद कांग्रेस उनको मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जितना डैमेज होने था हो गया है। टीएमसी की तरफ से बयान आया है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बात न बन पाने के पीछे एक ही नेता जिम्मेदार है। यहां उन्होंने नाम लिया लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का।
मान-मनौव्वल करेगी कांग्रेस
ममता बनर्जी के एकला चलो के एलान के बाद से ही कांग्रेस उनको मनाने में जुट गई है। अब खबर आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही सीधे ममता बनर्जी से बात करेंगे।
तृणमूल नेता ने अधीर रंजन का नाम
तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच बातचीत बहुत ही सकारात्मक माहौल में हो रही थी, लेकिन अधीर चौधरी की वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने बताया कि आईएनडीआईए के दो ही लोग विरोधी हैं। पहले नंबर नरेंद्र मोदी और दूसरे नंबर पर खुद अधीर रंजन चौधरी का नाम आता है। अधीर रंजन भाजपा की तरह ही बोलते हैं।