Lok Sabha Election 2024: ओम माथुर का दावा- लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर खिलाएंगे कमल
HIGHLIGHTS
- – नव सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
- – प्रदेश की 11 सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देंगे 11 कमल का तोहफा
- – ओम माथुर ने महंत राम सुंदर दास को भाजपा में शामिल होने का दिया आमंत्रण
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। Lok Sabha election 2024: भाजपा कार्यालय में नव सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हम 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे, वहीं प्रदेश की 11 सीटों को जीतकर हम 11 कमल का तोहफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देंगे।
भगवान राम के नाम पर विपक्ष की सियासत पर उन्होंने कहा कि राम भाजपा के नहीं बल्कि पूरे विश्व के हैं, जिन्होंने राम का अपमान किया है उनसे मैं कहना चाहता हूं कि इस बार हम कीर्तिमान स्थापित करेंगे। पूरे देश की जनता को भाजपा पर विश्वास पर है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नए सदस्यों में माथुर ने जोश भरा।
ओम माथुर ने कहा कि राष्ट्र को यदि वापस सोने की चिड़िया बनाना है तो वह भाजपा बनाएगी। जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। राज्य सरकार ने पीएम आवास, बोनस, 21 क्विंटल धान सहित कई वादे पूरे किए हैं। पीएससी में भ्रष्टाचार की जांच पीएससी से होगी।
कार्यक्रम में सैकड़ों पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, चुन्नी लाल साहू,भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, कार्यक्रम अध्यक्ष शिवरतन शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
आम आदमी से लेकर सैनिक भाजपा में शामिल हो रहे : साय
राजधानी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आम आदमी से लेकर पूर्व सैनिक सहित समाज के अनेक वर्ग के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा अंत्योदय की विचारधारा वाली पार्टी है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के अनुरूप काम हो रहा है। आज भाजपा देश ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।
महंत को कहा- छोड़िए आ जाइए, भूल सुधार लीजिए
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन शिवरीनारायण में 22 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में ओम माथुर ने कांग्रेस के पूर्व विधायक व रायपुर दक्षिण प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास को भाजपा में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया। एक धार्मिक समारोह के दौरान उन्होंने मंच पर मौजूद महंत से कहा कि छोड़िए आ जाइए। अपनी भूल सुधार लीजिए। यह तय है कि वहां सब हारने वाले हैं। माथुर की इस बात पर एक बारगी महंत कुछ कहने की स्थिति में नहीं रहे,वहीं हल्की मुस्कुराहट उनके चेहरे पर देखी गई। यहां कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री व भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे।