Raipur News: राजधानी में महिला से एक करोड़ 18 लाख की ठगी, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम करवाकर नहीं दिया पैसा, मामला दर्ज
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तेलीबांधा थाने में महिला ने दो लोगों के खिलाफ सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने के नाम पर एक करोड़ 18 लाख रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनके खिलाफ पूर्व में विधानसभा थाने में सवा करोड़ रुपये ठगी की रिपोर्ट दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवानी राज तोमर ने फरीदाबाद हरियाणा स्थित केके स्पन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता, कविश गुप्ता के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि उनका मेसर्स एसआर कंस्ट्रक्शन का काम है। उनकी कंपनी वाटर ट्रीटमेंट, सिवरेस आदि का काम करती है। पीड़िता के अनुसार केके स्पन के डायरेक्टर से सतना मध्य प्रदेश में एसटीपी लगाने के लिए 24 अप्रैल 2019 को एग्रीमेंट हुआ था। कंपनी ने उन्हें काम के लिए पैसा नहीं दिया। इसलिए खुद पैसा लगाकर 30 दिसंबर 2020 को एसटीपी लगाने का काम चालू किया। डायरेक्टरों ने उन पर काम जल्द पूरा करने का दबाव बनाया।
आधी रकम मिलने के बाद पता चला टेंडर टर्मिनेट हो गया है
पीड़िता के अनुसार 35 प्रतिशत काम पूरा करने के बाद वह केके स्पन के डायरेक्टरों से पैसों की मांग की तो महिला द्वारा खर्च किए गए दो करोड़ 69 लाख 66 हजार रुपये में से डेढ़ करोड़ का भुगतान किया गया। शेष रकम काम पूरा होने के बाद देने का झांसा दिया। इस बीच महिला को जानकारी मिली कि विभाग ने केके स्पन को जो काम दिया है, संबंधित विभाग ने उस वर्क को पहले ही टर्मिनेट कर चुका है।
सदमे में महिला का गर्भपात
पीड़िता शिवानी ने पुलिस को बताया कि केके स्पन के डायरेक्टरों ने जब उसे ठगी का शिकार बनाया उस समय वह गर्भवती थी। ठगी की शिकार होने के बारे के जानकारी मिलने के बाद शिवानी सदमे में आ गई और उनका गर्भपात हो गया।