छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का आखिरी दिन, पूर्व मंत्री चंद्राकर ने नए विधायकों को किया संबोधित
रायपुर। Chhattisgarh Assembly enlightenment program: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन का प्रथम सत्र प्रारंभ हो गया हैl अतिथि वक्ता विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित कर रहे हैं
आज ये होंगे कार्यक्रम
प्रश्न काल पर चर्चा: कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार 21 जनवरी को प्रथम सत्र सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगा। इसमें प्रश्न, प्रश्नकाल, प्रश्न से उठे विषय पर आधे घंटे की चर्चा पर व्याख्यान होगा। पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर वक्तव्य रखेंगे।
आय व्यय, अनुदान की मांगों पर चर्चा:
12:15 से 01:30 बजे तक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय आय व्यय, अनुदान की मांगों पर चर्चा, कटौती प्रस्ताव, लेखानुदान, अनुपूरक अनुदान आय व्यय जैसे विषयों पर वक्तव्य रखेंगे।
समितियां व अशासकीय कार्य: दोपहर 02:30 बजे से 03:40 बजे तक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक विधान सभा की समितियां एवं अशासकीय कार्य पर अपनी बात रखेंगे।