Raipur: पहले पत्नी का गला दबाकर की हत्या, फिर फंदे पर लटकाया शव, पीएम रिपोर्ट से सामने आई पति की ये खौफनाक करतूत
HIGHLIGHTS
- गला दबाकर पत्नी की हत्या कर लटकाया फंदे पर
- गुढ़ियारी थाने में दो माह बाद हत्या का केस दर्ज
रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में महिला की मौत के मामले में दो माह बाद पति पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना सामने आया। आरोपित पति पर हत्या के अलावा साक्ष्य छुपाने सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।
गुढ़ियारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर, 2023 को इलाज के दौरान रचना शर्मा की मौत हो गई थी। जांच के दौरान मृतका के पति प्रशांत शर्मा ने पुलिस को बयान में बताया 19 नवंबर को रात करीब 20.30 बजे उसके और मृतका के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें मृतका को वह थप्पड़ मारना और टीवी, मृतिका का मोबाइल तोड़ना स्वीकार किया है।
इसके बाद रचना शर्मा रात 9.30 बजे फंखे से लटक गई थी। तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए। प्रकरण संदेहास्पद होने से महिला के शव का पीएम आंबेडकर में कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतका के शरीर में कई खरोंच और चोट का उल्लेख किया है। पति ने विवाद के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद फंदे से लटका दिया।
स्वजन ने बताया कि दहेज की करते थे मांग
रचना शर्मा और प्रशांत शर्मा का विवाह सन 2018 में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुआ था। विवाह के एक साल बाद ही रचना को ससुराल में उसका पति प्रशांत शर्मा दहेज कम लाई है कहकर लड़ाई-झगड़ा करता था, जिसके कारण रचना शर्मा परेशान रहती थी।
2021 में रचना अपनी बड़ी बहन सुषमा के पास रहने चली गई थी जो दो तीन माह रहने के बाद अपने मायके जगदलपुर पिता के पास रहने चली गई। वहां करीब छह माह रहने के बाद प्रशांत के लेने जाने और अपने खराब व्यवहार के लिए माफी मांगने, दोबारा गलती नहीं करने कहने पर रचना को लेकर आ गया।
तीन महीने बाद फिर वह दहेज को लेकर विवाद करने लगा। घटना के दिन भी उसी बात पर विवाद हुआ और हत्या कर दी गई। पुलिस को मर्ग जांच दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें मृतका के कमरे में मृतका की चूड़ियां और मंगलसूत्र टूटा हुआ मिला। घटनास्थल में संघर्ष के निशान थे। नारियल तेल को कमरे की फर्श पर बिखराया गया था, ताकि वह अपने पति प्रशांत का प्रतिरोध न कर सके।