उपराष्ट्रपति 20 और केंद्रीय गृहमंत्री शाह 21 जनवरी को आएंगे छत्‍तीसगढ़, नए विधायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला में होंगे शामिल"/> उपराष्ट्रपति 20 और केंद्रीय गृहमंत्री शाह 21 जनवरी को आएंगे छत्‍तीसगढ़, नए विधायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला में होंगे शामिल"/>

उपराष्ट्रपति 20 और केंद्रीय गृहमंत्री शाह 21 जनवरी को आएंगे छत्‍तीसगढ़, नए विधायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला में होंगे शामिल

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने शाह से मुलाकात करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम के आमंत्रण में शामिल होने की सहमति दे दी है। जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के गठित होने के बाद अब नए विधायकों को संसदीय कार्यप्रणाली की रीति-नीति से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने 20 और 21 जनवरी को विधानसभा परिसर में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की है। इसमें उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आमंत्रित किया गया है।
 

विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गुरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि राज्य की 6वीं विधानसभा के लिए नव निर्वाचित विधायकों को संसदीय व्यवहार, नियम प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 20-21 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नए विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।

50 विधायक पहली बार पहुंचे हैं सदन

छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार 90 में से 50 विधायक ऐसे हैं जो कि पहली बार चुनकर सदन में पहुंचे हैं। वहीं 15 विधायक दूसरी बार और 10 विधायक तीसरी बार सदन पहुंचे हैं। बाकी अन्य विधायक तीन से अधिक बार चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके उद्घाटन और अलग-अलग सत्रों को संबोधित करने राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button