बेहतर समाज निर्माण के लिए युवाओं को आगे आने का किया आव्हान

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, युवाओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। प्रशिक्षण शिविर के दौरान युवाओं को बेहतर समाज निर्माण के लिए आगे आने का आव्हान किया गया। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
आज शुक्रवार को खरोरा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर अतिथि राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने युवाओं को समाज के प्रति जागरूक होने पर जोर देते हुए प्रेरक प्रसंग के माध्यम से युवाओं को समाज हित में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महात्मा गांधी व पं जवाहर लाल नेहरू का उदाहरण देते हुए कहा कि युवा, समाज की कुरीतियों को भी बदल सकते हैं। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा युवाओं की प्रतिभा को तराशने ओर उन्हें संगठित कर उपयुक्त मंच के माध्यम से उनकी ऊर्जा का उपयोग कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की रही है। इसी उद्देश्य के साथ युवाओं को संगठित कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अलग-अलग राजीव युवा मितान क्लब की स्थापना की गई है। क्लब के सदस्यों द्वारा नई ऊर्जा के साथ शासकीय कार्यों, सांस्कृतिक सामाजिक योजनाओं के साथ खेलकूद की गतिविधियों के प्रति सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इसके पूर्व ट्रेनर राजीव साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के महत्व को रेखांकित किया, इस बात पर जोर दिया कि सफलता और असफलता दोनों ही जीवन का हिस्सा हैं और किसी को भी उतार-चढ़ाव से विचलित नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने महापुरूषों की जीवनी का अनुसरण करने का आव्हान किया। बाद इसके प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, जसबीर ढिल्लो, हरदेव ढिल्लो, हार्दिक सोना, अन्नू चंद्राकर, नितेन्द्र बेनर्जी, सुनीता चंद्राकर, रेखराज पटेल, मन्नूलाल जांगड़े, भीखम यादव, मनोज ढीढ़ी, गंगाराम ढीढी, गंगाराम ढीढी, मनोज बंजारे, विष्णु जांगड़े, धनाजी टंडन, नरेंद्र जांगडे, माखन यादव, आकाश बांधे, मनोज दीवान, पवन दीवान, पुरूषोत्तम ढीढी, डोमर सिंह पटेल, योगेश पटेल, योगेंद्र ढीढी, जीतराम मारकंडे, द्रोण ध्रुव, किशन कुमार, राजेंद्र कुमार ध्रुव, खिलेश्वर कुर्रे, पिंकी सोनी, नीलम यादव, सुनीता नारंग, फारूख खान, योगेश मारकंडे, योगेश यादव, मुकेश ध्रुव, दिलीप ध्रुव, दिनेश निषाद, पूर्णिमा निषाद, किरण ठाकुर, हीरालता ध्रुव, रूखमणी निषाद, मुकेश ध्रुव, रमेश ध्रुव, हीरालाल ध्रुव, हेमकुमार ध्रुव, लक्की ध्रुव, महेश ध्रुव, धर्मेंद्र दीवान, दूजराम पटेल, चंद्रशेखर चंद्राकर, देवा वैष्णव, प्रहलाद ध्रुव, सालिकराम पटेल, बसंत चंद्राकर, दीपक हरदेव, लिलेश कुमार, उमेश कुमार, रमेश साहू, कन्हैया यादव, विनोद साहू, मनीराम कुर्रे, नीलकमल साहू, भागवत यादव आदि मौजूद रहे।
000000000000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button