Raipur In Swachh Survekshan 2024: गार्बेज फ्री सिटी सर्वेक्षण में रायपुर को मिला फाइव स्टार रेटिंग"/> Raipur In Swachh Survekshan 2024: गार्बेज फ्री सिटी सर्वेक्षण में रायपुर को मिला फाइव स्टार रेटिंग"/>

Raipur In Swachh Survekshan 2024: गार्बेज फ्री सिटी सर्वेक्षण में रायपुर को मिला फाइव स्टार रेटिंग

HIGHLIGHTS

  1. गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों महापौर एजाज ढेबर पुरस्कार लेंगे
  2. महापौर ढेबर के साथ एमआइसी सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम विभार नियमित विमान से दिल्ली रवाना हुए
  3. पिछले दो वर्षों से रायपुर निगम को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी

Raipur in Swachh Survekshan 2024: रायपुर। केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में रायपुर नगर निगम को वाटर प्लस श्रेणी और गार्बेज फ्री सिटी सर्वेक्षण में फाइव स्टार रेटिंग दिया है। गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों महापौर एजाज ढेबर पुरस्कार लेंगे। बुधवार को महापौर ढेबर के साथ एमआइसी सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम विभार माना एयरपोर्ट से नईदिल्ली के लिए नियमित विमान से रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से रायपुर निगम को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी। गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत कचरे से मुक्त शहर की रेटिंग केंद्र सरकार की टीम ने फील्ड सर्वे कर हर वर्ष करता आया है। गार्बेज फ्री सिटी में केंद्र सरकार के सर्वेक्षण में रायपुर को फाइव स्टार रेटिंग और वाटर प्लस सर्टिफिकेट मिलने पर महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने हर्ष जताते हुए राजधानीवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

शहर को स्वच्छ रखने में लोगों ने दिया सहयोग

उन्होंने कहा है कि रायपुर शहर को केंद्र सरकार के सर्वेक्षण में वाटर प्लस श्रेणी और गार्बेज फ्री सिटी के सर्वेक्षण फाइव स्टार रेटिंग में मिलना प्रसन्नता दायक है यह निगम के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों के लगातार काम करने के कारण संभव हो पाया है। राजधानीवासियों ने लगातार शहर को स्वच्छ रखने सहयोग दिया। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने निर्धारित मानकों के तहत काम करके सफलता अर्जित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button