Chhattisgarh: ‘संयम बरतें, सार्वजनिक बयानबाजी पर होगी कार्रवाई’, पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं को कांग्रेस ने दी नसीहत
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सार्वजनिक बयानबाजी करने वाले कांग्रेसी नेताओं को कड़ी चेतावनी जारी की है। पार्टी ने कहा है कि पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। नई दिल्ली में समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश में कुछ नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि पार्टी के कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप अवांछित है। सभी कार्यकर्ता अनुशासन के दायरे में रहे। सार्वजनिक रूप से किसी भी प्रकार का बयान ना दें। पार्टी के किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता के द्वारा खिलाफ की जा रही सार्वजनिक बयानबाजी अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा। पार्टी नेतृत्व ने चेतावनी दी है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संयम रखे, अपनी बात पार्टी फोरम पर रखें।
बृहस्पत सिंह से लेकर जायसवाल ने उठाए गंभीर सवाल
विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह से लेकर डा. विनय जायसवाल ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। जायसवाल ने जहां पार्टी नेता पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया, वहीं बृहस्पत सिंह ने प्रदेश प्रभारी व पूर्व उप मुख्यमंत्री को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक आरोप-प्रत्यारोप के मामले पर हाइकमान ने भी नाराजगी जताई है। वहीं पार्टी ने बयानबाजी के मामले में अब तक पांच लोगों को नोटिश भी जारी किया है।