SC On Article 370 LIVE Updates: JK से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला सही या गलत, SC का फैसला आज
Article 370 SC Verdict LIVE Updates: समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सोमवार को सुबह 10.30 बजे पीठ अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले पर पूरे देश की नजर है।
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों वाली संविधान पीठ सुनाएगी फैसला
- 16 दिन चली सुनवाई के बाद 5 सितंबर को सुरक्षित रख लिया था फैसला
- सर्वोच्च अदालत के फैसले पर जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश की नजर
एजेंसी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाया जाएगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने 16 दिन चली सुनवाई के बाद 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Article 370 SC Verdict LIVE Updates
लोग सुप्रीम कोर्ट से बहुत उम्मीद कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान और लोगों की भावनाओं को सही ढंग से बनाए रखेगा। पिछले साढ़े पांच साल से चुनाव नहीं हुए हैं। लोग जल्द चुनाव कराने और राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। हम फैसला आने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकते हैं। – कांग्रेस नेता रविंदर शर्मा
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सोमवार को सुबह 10.30 बजे पीठ अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले पर पूरे देश की नजर है।
याचिकाओं में आर्टिकल 370 और 35ए हटाने के मोदी सरकार के फैसले को चुनौती गई थी। ये याचिकाएं जम्मू-कश्मीर के विपक्ष नेताओं द्वारा दायर की गई थीं।
जम्मू और कश्मीर की स्वायत्तता छीनने वाले केंद्र सरकार के 5 अगस्त 2019 को संसद में पारित कराए इस फैसले की संवैधानिक वैधता क्या है, इसको स्पष्ट किया जाएगा।
फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद समेत महबूबा मुफ्ती का कहना है कि इस दिन का वे चार साल से इंतजार कर रहे थे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।
370 हटाने का विरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं की दलील है कि 1957 के बाद बिना विधानसभा की मंजूरी के अनुच्छेद 370 को हटाया नहीं जा सकता।
Article 370: ये जज सुनाएंगे फैसला
-
- प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़
-
- जस्टिस संजय किशन कौल
-
- जस्टिस संजीव खन्ना
-
- जस्टिस बीआर गवई
-
- जस्टिस सूर्यकांत