CG Govt Job: शासकीय कालेजों में प्रयोगशाला परिचालक, चौकीदार समेत कई पदों की भर्ती नए वर्ष में, आचार संहिता हटने के बाद जारी होगी समय-सारिणी"/> CG Govt Job: शासकीय कालेजों में प्रयोगशाला परिचालक, चौकीदार समेत कई पदों की भर्ती नए वर्ष में, आचार संहिता हटने के बाद जारी होगी समय-सारिणी"/>

CG Govt Job: शासकीय कालेजों में प्रयोगशाला परिचालक, चौकीदार समेत कई पदों की भर्ती नए वर्ष में, आचार संहिता हटने के बाद जारी होगी समय-सारिणी

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि ) राज्य के शासकीय कालेजों में प्रयोगशाला परिचारक, चौकीदारी, भृत्य समेत अन्य पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों में भर्ती के लिए आचार संहिता हटने के बाद समय-सारिणी जारी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा नए वर्ष में होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों पाठ्यक्रम जारी किए जा चुके हैं।

जारी पाठ्यक्रम के मुताबिक लिखित परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी। इसमें 60 नंबर के सवाल सीजी बोर्ड 9वीं और 10वीं के सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 40 नंबर के प्रश्न- भारत देश से संबंधित सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान, छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि, छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक संरचना, स्थानीय सरकार और पंचायती राज, छत्तीसगढ़ में उद्योग, उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन और भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाओं से पूछे जाएंगे।

अलग-अलग 880 पदों पर होनी है भर्ती

प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के 880 पदों पर भर्ती होना है। इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है। इसमें प्रयोगशाला परिचारक के सबसे ज्यादा 430 पद, भृत्य के 210 पद, चौकीदार के 210 और स्वीपर के 30 पद शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के पद पर भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें भी 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
 
 
 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button