रायपुर में अब तक 8369 कोरोना मरीज एक्टिव
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी है। कल 1859 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. और एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है. वही जिला प्रशासन द्वारा रोकथाम के लिए पूरी तरफ सावधानी बरती जा रही है. कल रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव में सबसे ज्यादा केस मिले थे। इन जिलों में नाइट कर्फ्यू का भी असर नहीं दिख रहा है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इधर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करें और सावधानी बरतें।