NZ Vs SL: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी न्यूजीलैंड, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट व ड्रीम 11
खेल डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023 New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। लेकिन पिछले चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। हालांकि अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। श्रीलंका के खिलाफ जीत उन्हें सेमीफाइनल का टिकट लगभग दिला देगी। श्रीलंका का इस विश्व कप में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है। उनके लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो चुके हैं। हालांकि कीवी को शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफिकेशन की अपनी उम्मीदों को जिंदा रख सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका हेड टू हेड (New Zealand Vs Sri Lanka Head To Head)
विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका का 11 बार आमना-सामना हुआ है। कुल मिलाकर रिकॉर्ड श्रीलंका के पक्ष में है। जिसने कीवी को 6 बार हराया है। ब्लैक कैप्स 2003 से 2011 तक लगातार पांच मैचों में श्रीलंका से हार गया। न्यूजीलैंड ने पिछले दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में श्रीलंका को हराया है। वहीं, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड श्रीलंका पर बढ़त बनाए हुए है। टी20 और टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का दबदबा है। दोनों टीमों ने अब तक 101 मैच खेले हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 51 मैचों में जीत हासिल की है।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पिच रिपोर्ट (New Zealand Vs Sri Lanka Pitch Report)
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम चौथे वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी करेगा। बेंगलुरु के मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले दस मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत 304 रन रहा है। न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। ब्लैक कैप्स ने 401 रन बनाए थे, लेकिन DLS मैथड से हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका वेदर रिपोर्ट (New Zealand Vs Sri Lanka Weathe Report)
बारिश और तूफान मैच में बाधा डाल सकते हैं। AccuWeather के अनुसार, न्यूजीलैंड और श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में बरसात खलल डाल सकती है। वर्षा की 90 प्रतिशत संभावना है। बादल छाए रहेंगे। तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 (New Zealand Vs Sri Lanka Probable Playing XI)
न्यूजीलैंड टीम
डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरियल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, काइल जेमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
श्रीलंका टीम
पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, महीश थीक्षणा, कसुन रजिता, दुश्मांता चमीरा, दिलशान मदुशंका।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका ड्रीम11 टीम (New Zealand Vs Sri Lanka Dream11 Team)
विकेटकीपर- कुसल मेंडिस, डेवन कॉन्वे
बल्लेबाज- केन विलियमसन (कप्तान), डेरियल मिचेल, पथुम निसांका
ऑलराउंडर- मिचेल सेंटनर (उपकप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, दिलशान मदुशंका, टिम साउदी