Dhan Kharidi In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगी धान खरीदी, 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का है लक्ष्य
HIGHLIGHTS
- प्रति एकड़ 15 से बढ़कर 20 क्विंटल तक होगी खरीदी
- इस बार 125 लाख मीटिक टन धान खरीदी का है लक्ष्य
- बीते वर्ष 23.42 लाख किसानों से हुई थी धान खरीदी
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। Paddy Purchase in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत होगी। अधिकारियों के मुताबिक सहकारी समितियों में धान खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समितियों में 15 क्विटंल के स्थान पर अब प्रति एकड़ अधिकतम 20 क्विंटल धान और प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कुल 25 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। बीते वर्ष 23.42 लाख किसानों से धान खरीदी हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक धान के बदले 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया। सहकारी समितियों में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है।