CG Election 2023 : दो करोड़ तीन लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे छत्तीसगढ़ की नई सरकार, सात लाख युवा पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग
HIGHLIGHTS
- चार अक्टूबर को किया गया था निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन
- राज्य में प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 17 हैं
- 684 तृतीय लिंग के मतदाता भी डालेंगे वोट
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन मतदाताओं की संख्या लाक हो चुकी है। विधानसभा चुनाव-2023 में कुल दो करोड़ तीन लाख 93 हजार 160 पात्र मतदाता हैं। इससे पहले निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को किया गया था। 30 अक्टूबर तक की स्थिति में 32 हजार 920 मतदाता नए जुड़े हैं। फ्रीज की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में मतदाताओं का लिंगानुपात 1,012 हैं। 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या सात लाख 29 हजार 267 हैं एवं 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं की संख्या 2,457 हैं। राज्य में प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 17 हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष, 81 लाख 72 हजार 171 महिला तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
2,141 ने किया घर से मतदान
पहले व दूसरे चरण में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 6,477 हैं। इन सभी मतदाताओं का मतदान विशेष गठित मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर संपन्न कराया जा रहा है। प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं एवं अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं की डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 29 अक्टूबर तक की स्थिति में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 2,141 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर लिया है।
सी-विजिल में 1,787 शिकायतों में 1,129 का निराकरण
सी-विजिल एप में 1,787 शिकायतों में से 1,129 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। 623 शिकायतें निरस्त की गई है। वहीं, 35 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार से संबंधित विभिन्न जिलों में कुल 4,678 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 3,606 आवेदनों को स्वीकृत कर अनुमति प्रदान की गई है। 573 आवेदनों को निरस्त किया गया है।
प्रमुख बातें
प्रदेश में कुल मतदाता- 2,03,93,160
महिला मतदाता-1 करोड़ 02 लाख 56 हजार 846
पुरुष मतदाता-1 करोड़ एक लाख 35 हजार 561
पहले और दूसरे चरण के लिए ऐसी है स्थिति
पहले चरण के मतदान के लिए कुल मतदाता-40 लाख 78 हजार 681
महिला मतदाता- 20 लाख 84 हजार 675
पुरुष मतदाता- 19 लाख 93 हजार 937
दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल मतदाता-1 करोड़ 63 लाख 13 हजार 795
महिला मतदाता- 81 लाख 72 हजार 171
पुरुष मतदाता- 81 लाख 41 हजार 624