CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 29 अक्टूबर से कम होगी ठंड, नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंचा
रायपुर। Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों तक तो मौसम के मिजाज में बदलाव नहीं होगा और ठंडकता बनी रहेगी। इसके बाद 29 अक्टूबर से पूर्वी हवाओं के आने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और ठंड कम होगी।
इन दिनों प्रदेश में ठंडी व शुष्क हवाओं के आने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आउटर में ठंड में बढ़ोतरी हुई है। विशेष रूप से सुबह-सुबह और रात के समय ठंडकता बढ़ी है। इसे देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
मौसम विज्ञानियों ने इस वर्ष अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद जताई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में ठंडी व शुष्क हवाओं का आगमन लगातार तारी है। इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट बनी हुई है, इसके चलते शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।