Raipur News: पश्चिम बंगाल के कारीगर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने में जुटे
HIGHLIGHTS
- दशहरा उत्सव में होने वाले रावण दहन में सुरक्षा के रहेंगे खास इंतजाम
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समित और नेशनल क्लब की ओर से डब्लयूआरएस कालोनी के मैदान में प्रदेश का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले की साइज वही रहेगी।
रावण का पुतला 110 फीट का रहेगा। डब्ल्यूआरएस के दशहरा मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि पुतला बनाने का काम पिछले एक महीने से चल रहा है। पश्चिम बंगाल के कारीगर रात-दिन मेहनत कर पुतला को तैयार करने में जुटे हैं। पुतला बनाने का 80 प्रतिशत से ज्यादा काम हो गया है। वहीं इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र कोलकाता की आतिशबाजी होगी।
200 जवान ट्रैक के किनारे अपनी ड्यूटी निभाएंगे
कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई, जिसमें डीआरएम ने भी अपना समर्थन दिया है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस जवानों को भी तैनात किया जाएगा। वहीं आरपीएफ के करीब 200 जवान भी रेलवे ट्रैक के किनारे अपनी ड्यूटी निभाएंगे। कार्यक्रम के संरक्षक जी. स्वामी और सचिव राधेश्याम विभार ने बताया कि 53वां रावण दहन उत्सव है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे।