Rahul Gandhi Shahdol Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले-बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे लोगों का इलाज होता है"/> Rahul Gandhi Shahdol Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले-बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे लोगों का इलाज होता है"/>

Rahul Gandhi Shahdol Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले-बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे लोगों का इलाज होता है

HIGHLIGHTS

  1. एमपी में आचार संहिता लगने के बाद राहुल गांधी का पहला चुनावी दौरा।
  2. शहडोल के ब्यौहारी में जन आक्रोश यात्रा का समापन कार्यक्रम।
  3. पीएम मोदी भी शहडोल में कर चुके हैं जनसभा।

Rahul Gandhi Shahdol Visit: शहडोल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जन आक्रोश यात्रा का समापन करने कुछ देर बाद ब्यौहारी पहुंच चुके हैं। शहडोल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आदिवासी टोपी पहनकर स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- गर्मी में आप आए इसके लिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हूं। आडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा था कि आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लैबोरेट्री सच्चा कारखाना गुजरात में नहीं, मगर मध्य प्रदेश में है। यह उनका कहना था बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी किया जाता है हिंदुस्तान की किसी और प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज नहीं होता यहां ऐसा होता है।

जहां देखो वहां निजीकरण किया जा रहा है

राहुल बोले- जहां देखो वहां निजीकरण किया जा रहा है। बीजेपी के नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं यह मतलब था आड़वाणी जी का। जब उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में आरएसएस और बीजेपी की लेबोरेटरी बनेगी वह करके दिखाया गया। आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान के वासी। जो यहां पहले आए थे। आदिवासी का मतलब जो पहले हिंदुस्तान आया। पहले जो लोग यहां रहते थे जो जमीन के मालिक थे हम उनको आदिवासी कहते हैं। बीजेपी के नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं। जब कोविड का समय आता है तो जो जानवरों को भी नहीं खिलाया जा सकता वह मध्य प्रदेश के आदिवासियों को खिलाने की कोशिश करते हैं।

मध्य प्रदेश में पैसा चोरी किया जाता है

मध्य प्रदेश में पैसा चोरी किया जाता है। महाकाल कॉरिडोर में शिव जी से चोरी की जाती है बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म उनके मिड डे मील का पैसा चोरी की जाती है। पटवारी बनने के लिए 15 लख रुपए की रिश्वत देनी पड़ती है एमबीबीएस की सीट बिक जाती है। 18 साल में 18000 किसानों ने आत्महत्या की है। बीजेपी की लेबोरेटरी में हर रोज महिलाओं का बलात्कार होता है भोपाल में एक लड़की का बलात्कार होता है जब उसका भाई उसे बचाने की कोशिश करता है तो पुलिस के सामने उसकी हत्या कर दी जाती है।

जो आपके जमीन का अधिकार वह आपको दे देंगे

चढ़े चार लाख जमीन के पट्टे जो आपको मिलने चाहिए वो पट्टे को बीजेपी की सरकार ने रिजेक्ट कर दिया ।वह कहते हैं आप आदिवासी नहीं वनवासी हो जमीन पर तो आपका हक ही नहीं है। डिंडोरी में जो आपका है वह आपसे छीन गया ।जल जंगल और जमीन। मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं जो आपका है वह हम आपको वापस दे देंगे, जो आपके जमीन का अधिकार वह आपको दे देंगे।

सरकार ₹100 खर्च करती है तो ओबीसी वर्ग के अफसर₹5 का निर्णय लेते हैं

हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं छोटे से छोटा निर्णय बड़े से बड़ा निर्णय यही लोग तय करते हैं

अगर हिंदुस्तान की सरकार ₹100 खर्च करती है तो ओबीसी वर्ग के अफसर₹5 का निर्णय लेते हैं। अब मैं आपसे मजेदार सवाल पूछता हूं अगर हिंदुस्तान की सरकार ₹100 खर्च करती है और ओबीसी के अफसर ₹5 का निर्णय लेते हैं तो आदिवासी अफसर आज कितने रुपये का निर्णय लेते हैं यह बता दो।

…इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है

शर्म की बात है भाइयों और बहनों ₹100 में से आदिवासी अफसर ₹5 का निर्णय नहीं लेते हैं₹1 का भी नहीं 50 पैसे का भी नहीं 25 पैसे का भी नहीं हिंदुस्तान की सरकार अगर ₹100 खर्च करती है तो आदिवासी का अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है।

मैंने आपसे कहा था आपकी जमीन का हक आपको मिलेगा

राहुल गांधी ने कहा हमारी नीयत साफ है । दिल से आदिवासी मन से आदिवासी मुंह से आदिवासी। हम आपसे झूठ बोलते नहीं आए हैं हमारी गारंटी सुन लीजिए। मैंने आपसे कहा था आपकी जमीन का हक आपको मिलेगा। जाति जनगणना की बात मैंने रखी है हम करवाएंगे ।बीजेपी कराए या ना कारण हम ऐसा दबाव डालेंगे कि उनको करना पड़ेगा भाइयों और बहनों छत्तीसगढ़ की सरकार ने काम शुरू कर दिया। कर्नाटक की सरकार ने काम शुरू कर दिया। राजस्थान की सरकार ने काम शुरू कर दिया ।कहां तक भागेगी बीजेपी ।मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो पहले काम जातिगत गणना ही की जाएगी क्योंकि हम आदिवासी वर्ग को दलित वर्ग को और ओबीसी वर्ग को हिंदुस्तान की हिस्सेदारी देना चाहते हैं।

दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

कमल नाथ जी की उम्र 72 साल है कभी जीप पर चढ़ जाएंगे कभी पैदल यात्रा में निकल जाएंगे भीड़ में एक निकल गए थे घुटने में चोट लग गई थी मैंने पूछा कमलनाथ जी एक्सरे करवाया। कहते हैं मैंने करवाया तो बोल हड्डी नहीं टूटी लिगामेंट में थोड़ी चोट है । वही बात मैं कह रहा हूं आदिवासी वर्ग को चोट लग रही है ओबीसी वर्ग को चोट लग रही है दलित को चोट लग रही है चलो पता लगा देते हैं एक्सरे कर लेते हैं दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

जो कर्नाटक में हमने किया वहीं यहां करने जा रहे हैं

आप बेरोजगार क्यों हो समझो क्योंकि आपके लोग हिंदुस्तान की सरकार को नहीं चला रहे बजट का निर्णय नहीं ले रहे। भाई और बहनों कल प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी। सवाल पूछ रहे थे मोदी जी के बारे में इसराइल के बारे में अलग-अलग सवाल मैंने एक सवाल रख दिया। सामने मैंने पूछा एक बात बता दो आप यहां पर 200 300 लोग हो आप में से कोई दलितऔर आदिवासी है। मैंने कमल नाथ जी को कहा है कि मैं मध्य प्रदेश की जनता से मोहब्बत करता हूं। जो वादा पूरे कर सकते हो वही वादा जनता से करो। जो कर्नाटक में हमने किया वहीं यहां करने जा रहे हैं।

मोदी जी ने हजार रुपये का सिलेंडर दिया, हमारी सरकार में ₹500 का सिलेंडर मिलेगा

₹1500 हर महीने महिलाओं के बैंक अकाउंट में जाएगा मोदी जी ने हजार रुपये का सिलेंडर दिया है हमारी सरकार आते ही ₹500 का सिलेंडर मिलेगा। 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी आदिवासी भाइयों के लिए बहनों के लिए तेंदूपत्ता ₹4000 का। दिल से आपका धन्यवाद नमस्कार जय हिंद भाषण समाप्त

चुनाव मध्‍य प्रदेश के युवाओं का भविष्‍य तय करेगा

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव मध्‍य प्रदेश के युवाओं का भविष्‍य तय करेगा। मध्‍य प्रदेश की तस्‍वीर सामने रखें। सोच समझकर मत के अधिकार का उपयोग करें। कमल नाथ ने कहा कि मैंने कौन सी गलती की । 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। शहडोल जिले में 18000 किसानों का कर्ज माफ किया यह पहली किस्त में था दूसरा किस्त चालू हो रहा था । मैंने कौन सी गलती की। 100 यूनिट 100 रुपए बिजली दी कौन सा गुनाह किया । गौशाला बनाई 1000 गौशाला 11 महीने में कौन सा पाप किया । आज आप गवाह हैं। हमने पेंशन बढ़ाई आप गवाह हैं। पहचान बनाने की कोशिश की निवेश आए कौन सा गुनाह किया।

अवांछित भीड़ देख राहुल गांधी भड़के

भीड़ देखकर 2 बार वापस प्लेन में चढ़े। सतना में कांग्रेसियों की भीड़ देख कर भड़के राहुल गांधी, कांग्रेसियों ने लगाई सुरक्षा में सेंध,राहुल ने कमलनाथ से जताई नाराजगी। उधर कांग्रेसियों में भी गुस्सा।

30 विधानसभा क्षेत्रों में घूमते हुए ब्यौहारी में जन आक्रोश यात्रा का किया समापन

जन आक्रोश यात्रा 21 सितंबर से 30 विधानसभा क्षेत्रों में घूमते हुए ब्यौहारी पहुंची थी, जिसका समापन आज हो गया। जन आक्रोश यात्रा के समापन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए थे।कार्यक्रम स्थल पर चहल-पहल रही। कांग्रेस ने इसके लिए काफी व्यवस्था की थी शानदार मंच और सभा पंडाल सजाया गया था।

कांग्रेस पीसीसी चीफ कमल नाथ पहले पहुंचे थे सतना

कांग्रेस पीसीसी चीफ कमल नाथ सतना हवाई पट्टी पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। कुछ ही देर बाद शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचे, राहुल गांधी की सभा में शामिल हुए।

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में शामिल

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। आचार संहिता लगने के बाद किसी बड़े कांग्रेस नेता की यह विंध्य में पहली रैली रही। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने जोरदार तैयारी की थी। विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं व लोगों को सभा में शामिल करने की तैयारी कर ली थी। ब्यौहारी के बिजली आफिस के सामने मैदान में सभा होगी, जिसकी क्षमता करीब एक लाख लोगों की रही।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं सभा

शहडोल के पकरिया गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को सभा कर चुके हैं। उन्होंने यहां से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की थी और पेसा कानून समितियों, स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदियों, जनजातीय समुदाय से चर्चा की थी।

Rahul Gandhi In Beohari Shahdol: विंध्य पर है दोनों पार्टियों की नजर

विंध्य क्षेत्र के शहडोल, अनूपपुर और उमरिया आदिवासी बहुल जिले हैं। साथ ही ये जिले छत्तीसगढ़ राज्य से भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में मोदी के बाद राहुल गांधी की सभा आदिवासी वोटरों को रिझाने का प्रयास है। विंध्य की 30 सीटों पर भी दोनों पार्टियां की नजर है। 2018 में इन 30 सीटों में भाजपा को 24 और कांग्रेस को छह सीटों पर जीत मिली थी।

उपचुनाव में कांग्रेस के खाते से अनूपपुर सीट चली गई थी और इस तरह विंध्य में कांग्रेस के पास सिर्फ पांच सीटें बची हैं। 2013 के चुनाव में कांग्रेस का 10 सीटों पर कब्जा था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि राहुल गांधी के ब्यौहारी आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी जनसभा में शामिल होंगे।

Rahul Gandhi In MP Shahdol: कई जिलों से आए कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल गांधी की सभा में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रीवा, सीधी, सतना, कटनी व जबलपुर सहित अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता आए थे। जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं व आमजन से अधिक से अधिक संख्या में सभा स्थल पर पहुंचकर राहुल गांधी का स्वागत करने की अपील की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button