Asian Games Cricket: नेपाल को 23 रन से हराकर भारतीय टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

HighLights

  • चीन के हांगझू शहर में हो रहे एशियाई खेल
  • ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे भारतीय टीम का नेतृत्व
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत चुकी है गोल्ड

एजेंसी. हांगझू। चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुषों की टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का पहला क्वार्टर फाइनल मंगलवार को खेला गया। भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विस्फोटक शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी।

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड

यशस्वी जयसवाल ने 100 रनों की पारी खेलते हुए भारत के लिए एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। यशस्वी एशियन गेम्स में देश के पहले शतकवीर बन गए हैं। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Asian Games Cricket: नेपाल को 23 रन से हराकर भारतीय टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

यशस्वी एशियन गेम्स में देश के पहले शतकवीर बन गए हैं। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Asian Games Cricket: नेपाल को 23 रन से हराकर भारतीय टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

एशियन गेम्स में भारत बनामा नेपाल टी-20 मुकाबला

HighLights

  • चीन के हांगझू शहर में हो रहे एशियाई खेल
  • ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे भारतीय टीम का नेतृत्व
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत चुकी है गोल्ड

एजेंसी. हांगझू। चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुषों की टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का पहला क्वार्टर फाइनल मंगलवार को खेला गया। भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विस्फोटक शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी।

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड

यशस्वी जयसवाल ने 100 रनों की पारी खेलते हुए भारत के लिए एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। यशस्वी एशियन गेम्स में देश के पहले शतकवीर बन गए हैं। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Yashasvi Jaiswal टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी से पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था। यशस्वी ने नेपाल के खिलाफ 21 साल 279 दिन की उम्र में सैकड़ा जमाया, वहीं शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने 9.5 ओवर में 103 रन जोड़े। इस स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। इससे पहले आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने महज 2 रन बनाए। जीतेश शर्मा भी सिर्फ 5 रन ही बना सके। शिवम दुबे 25 रन और रिंकू सिंह 37 रन पर नाबाद रहे।

नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने 2 विकेट लिए।

IND vs NEP Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, देखिए कैसी खेलेगी हांगझोऊ की पिच

Asian Games Women Cricket में जीता गोल्ड

इससे पहले महिलाओं के टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम गोल्ड अपना नाम कर चुकी है। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश और फाइनल में श्रीलंका को आसानी से मात दी।

भारत छह तीरंदाजी टीम स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में

इस बीच, भारतीय तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी छह टीम स्पर्धाओं में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने रिकर्व और कंपाउंड दोनों वर्गो में पांच टीम एलिमिनेशन दौर खेले और सिर्फ एक सेट गंवाया। वहीं, महिला कंपाउंड टीम को क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के कारण क्वार्टर फाइनल तक बाई मिला था।

भारत कंपाउंड में पांच स्वर्ण पदकों की दौड़ में बना हुआ है क्योंकि उसके चार तीरंदाज ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा, ज्योति सुरेखा वेन्नम और अदिति स्वामी अपनी व्यक्तिगत स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। रिकर्व वर्ग में धीरज बोम्मदेवरा और अतानु दास पुरुष वर्ग में आगे बढ़ने में सफल रहे, लेकिन महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button