वडोदरा में बोले पीएम मोदी- महिलाओं के हक में आवाज उठाने पर विपक्ष ने उड़ाया मेरा मजाक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि विपक्ष को कभी मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिलने की चिंता नहीं हुई।
HIGHLIGHTS
- पीएम बोले- शौचालय बनाने की बात पर बनाया मजाक।
- जनधन खातों और उज्जवला योजना पर भी बोले।
- तीन तलाक के खिलाफ विपक्ष को अपने वोट बैंक की चिंता थी।
वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन अधिनियम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि अगर विपक्ष महिलाओं को लेकर चिंतित होता तो कई दशक तक महिलाओं को उनके अधिकरों से कभी वंचित नहीं रखता।
महिलाओं के हक में आवाज उठाई तो विपक्ष ने मजाक उड़ाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में विपक्ष को लेकर कहा कि ये लोग वही हैं, जिन्होंने महिलाओं के लिए शौचालयों बनाने की बात करने पर मेरा मजाक उड़ाया। पीएम ने आगे कहा कि जब मैंने देश की महिलाओं के लिए जनधन खातों और उज्ज्वला योजना की बात की तो विपक्ष ने इसका भी मजाक बनाया।
पीएम मोदी ने तीन तलाक पर भी विपक्ष को घेरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति देने की बात कर रहीं थी, लेकिन इसमें विपक्ष अपने राजनीतिक समीकरणों को लेकर चिंता में था।
विपक्ष को कभी मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिलने की चिंता नहीं हुई। वह लोग वोट बैंक को खोना नहीं चाह रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक के खिलाफ कानून लाया गया तो विपक्ष मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़ा नहीं हुआ।