India Vs Australia 2023: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए केएल राहुल को बनाया कप्तान, पढ़ें कौन-कौन हैं टीम में
रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले दो वनडे मैच में आराम करेंगे इसके बाद तीसरे वनडे में रोहित कप्तानी संभालेंगे।
HIGHLIGHTS
- भारतीय क्रिकेट टीम में आर अश्विन की हुई वापसी।
- टीम इंडिया के साथ तीन वनडे खेलेगी कंगारू टीम।
- मोहाली, इंदौर, राजकोट के स्टेडियम में होगी मुकाबले।
मुंबई। एशिया कप (Asia Cup 2023) चैंपियन बनने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का मुकाबला घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे (INDvsAUS) के लिए टीम इंडिया का एलान सोमवार शाम को किया गया। इसमें पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। इसके बाद तीसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे। टीम में आर अश्विन की भी वापसी हो गई है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले दो वनडे मैच में आराम करेंगे। रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शुभम गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शारदुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के सदस्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का चयन करने के लिए सोमवार को बैठक की जिसमें इन खिलाड़ियों को चुना गया।
तीसरे वनडे के लिए यह रहेगी टीम
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे। इनके साथ हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभम गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज टीम में हैं।
Australia tour of India, 2023
-
- पहला वनडे: 22 सितंबर, शुक्रवार, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे से
-
- दूसरा वनडे: 24 सितंबर, रविवार, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे से
-
- तीसरा वनडे: 27 सितंबर, बुधवार, राजकोट, दोपहर 1.30 बजे से
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा