Ganesh Chaturthi 2023: 10 दिनों तक ही क्यों मनाई जाती हैं गणेश चतुर्थी, जानिए क्या है कारण
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्म हुआ था। इस दिन को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।
HIGHLIGHTS
- गणेश उत्सव को 10 दिनों तक मानने की परंपरा है।
- अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।
- 10 दिनों तक बिना रुके गणेश जी ने महाभारत लिखी थी।
Ganesh Chaturthi 2023 Visarjan Date: भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने जाते हैं। किसी भी मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही होती है। गजानन की पूजा करने से व्यक्ति के कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी की हर घर में स्थापना की जाती है। इस बार 19 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बप्पा 10 दिनों तक ही क्यों विराजित रहते हैं। सिर्फ 10 दिनों के लिए ही गणेश उत्सव क्यों मनाया जाता है। आइए, जानते हैं कि इसका क्या कारण है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार…
-
अगहन का पहले गुरुवार पर मां लक्ष्मी पूजा, यह काम करना है वर्जितNovember 21, 2024
पुराणों में गणेश उत्सव को लेकर कई कथाएं हैं। मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्म हुआ था। इस दिन को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाने का यह कारण है कि वेद व्यास जी ने भगवान गणेश से महाभारत ग्रंथ लिखने की प्रार्थना की थी, जिसके लिए उन्होंने 10 दिनों तक बिना रुके महाभारत लिखी थी। जब वेदव्यास जी ने देखा, तो गणेश जी का तापमान बहुत बढ़ा हुआ था, जिसके कारण 10वें दिन उन्हें नदी में स्नान करवाया। तभी से गणेश उत्सव की शुरुआत हुई है।
इतने दिनों में करें विसर्जन
गणेश उत्सव को 10 दिनों तक मानने की परंपरा है। अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। भगवान गणेश की प्रतिमा को एक दिन और डेढ़ दिन से लेकर तीन, पांच, सात और 10 दिनों तक घर में विराजित कर सकते हैं। इन सभी दिनों तक बप्पा को विराजित करने का उतना ही फल मिलता है, जितना कि अनंत चतुर्थी के दिन प्रतिमा का विसर्जन करने से मिलता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’