Raipur News: एसएसपी बोले- त्योहारी सीजन और चुनाव में पूरी सतर्कता से करें ड्यूटी, चेकिंग पाइंट बढ़ाने को कहा
HIGHLIGHTS
- चुनाव के दृष्टिकोण से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग पाइंट बढ़ाने के निर्देश
- एसएसपी बोले- बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने, ज्यादा जाम लगने वाले स्थानों को करें चिन्हांकित
- एसएसपी ने रायपुर के सभी टैंगो-मोबाइल व पेट्रोलिंग कार्य में पदस्थ कर्मचारियों की ली बैठक
रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने यातायात रायपुर में पदस्थ सभी टैंगो-मोबाइल व पेट्रोलिंग कार्य में पदस्थ कर्मचारियों की बैठक ली। आगामी त्योहारी सीजन और विधानसभा चुनाव के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्ग जैसे एयरपोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन रोड और बसस्टैंड रोड में खासतौर पर जाम न हो, क्योंकि यात्रियों को समय पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचना होता है। जाम के कारण किसी का ट्रेन न छूटे ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
नियंत्रण के लिए चेकिंग पाइंट बढ़ाने को कहा
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग पाइंट बढ़ाने कहा गया। मोडिफाइड साइलेंसर लगे गाड़ियों के विरुद्ध सरप्राइज चेकिंग चलाकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। रात में चेकिंग पाइंट लगाकर चारपहिया वाहनों की चेकिंग व संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पाए जाने पर संबंधित थानों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान परिवार सहित जाने वालों को अनावश्यक परेशानी न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखने जोर दिया गया।