Water Crisis in Raipur: काम की खबर, रायपुर के इन 22 क्षेत्रों में कल शाम पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
रायपुर। Water Crisis in Raipur: राजधानी रायपुर के 22 से अधिक क्षेत्रों में शुक्रवार शाम पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
नगर निगम के जलकार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि अमृत मिशन फेस-2 योजनांतर्गत भाठागांव वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नवीन 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण एवं फिल्टर प्लांट से संजय नगर होते हुए कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, सुभाष स्टेडियम के सामने से मजार चौक, लाल बहादूर शास्त्री चौक, आंबेडकर चौक होते हुए देवेन्द्र नगर आइएएस कालोनी तक नई राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नई पाइपलाइन को संजय नगर, बैरन बाजार और देवेन्द्र नगर ओवरहेड टैंक से भरे जाने के लिए इंटर कनेक्शन का कार्य हो चुका है। मोतीबाग ओवरहेड टैंक की वर्तमान राइजिंग मेन पाइप लाइन को नई लाइन से जोड़ने का कार्य शुक्रवार सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा, इससे शाम को पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। समस्त प्रभावित क्षेत्र राजा तालाब, ब्राह्मणपारा, नेहरू नगर, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड, सिविल लाइन, सदर बाजार, गोल बाजार, नयापारा, छोटापारा, हांडी तालाब, शिव नगर, रविनगर, अहमदजी कालोनीअवधियापारा में जोन चार से टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। शनिवार को सुबह पेयजल आपूर्ति से होगी।