CG Politics: सीएम भूपेश बघेल ने पूछा सवाल, महादेव एप को केंद्र सरकार बंद करेगी या नहीं
रायपुर। राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव एप, धान खरीदी और अदाणी को खदान आवंटन को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा से सवाल पूछा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महादेव एप पर राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है, तो उसे ईडी के माध्यम से बदनाम करने की साजिश की जा रही है। महादेव एप को बंद करने का अधिकार केंद्र सरकार को है।
मुख्यमंत्री ने पूछा कि केंद्र सरकार महादेव एप को कब बंद करेगी। अगर बंद नहीं करेगी, तो उसमें कितनी हिस्सेदारी है। मुख्यमंत्री ने महादेव एप को लेकर अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा दिया। गौरतलब है कि महादेव एप मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर कार्रवाई की थी। उनको पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भी बुलाया गया था।
मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि अदाणी को मिली खदानें निरस्त होनी चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि एसीसीएल कोयला उत्खनन करता है और एनएमडीसी लौह अयस्क उत्खनन करता है। इसके बावजूद दोनों खदानों को अदाणी को दे दिया गया। आखिर ऐसा क्यों किया गया। क्या प्रदेश के भाजपा नेता इससे सहमत है। या फिर खदान निरस्त कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे।