Train Cancelled: दुर्ग से भोपाल जाने वाले यात्री ध्यान दें, चार दिनों तक नहीं चलेगी अमरकंटक एक्सप्रेस, 20 मेमू भी रद
रायपुर Train Cancelled List: रेलवे के विस्तार व नए कार्यों का नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब फिर से विभिन्न क्षेत्रों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्य के अलावा फ्लाइओवर व नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों को रद किया गया है।
ये मेमू ट्रेनें रहेंगी रद
08746 गेवरा रोड-रायपुर 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08745 रायपुर-गेवरा रोड 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
08740 बिलासपुर-शहडोल 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08739 शहडोल-बिलासपुर 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08729 रायपुर-डोंगरगढ़ 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08730 डोंगरगढ़-रायपुर 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
08701 रायपुर-दुर्ग 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
वहीं, सबसे ज्यादा प्रभाव दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए रद कर दिया गया है। दुर्ग से चलने वाली यह ट्रेन 23 से 26 अगस्त तक रद रहेगी, जबकि भोपाल से चलने वाली 24 से 27 अगस्त तक रद की गई है।
वहीं, इंदौर से सिवनी के बीच चलने वाली 19343/19344 इंदौर सिवनी और छिंदवाड़ा-इंदौर-सिवनी ट्रेन भी चार दिनाें तक रद रहेगी। यह इंदौर से चलने वाली यह ट्रेन 23 से 27 अगस्त तक, जबकि छिंदवाड़ा से चलने वाली 24 से 28 अगस्त तक रद रहेगी। इसके अलावा गेवरा रोड, बिलासपुर, रायपुर, डोंगरगढ़, गाेंदिया व अन्य कई स्टेशनों के बीच चलने वाली लोकल मेमू स्पेशल काे भी रद किया गया है। इसमें लगभग 20 मेमू रद की गई है।
08702 दुर्ग-रायपुर 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08714 इतवारी-बालाघाट 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08715 बालाघाट-इतवारी 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
07806 कटंगी-गोंदिया 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
07805 गोंदिया-कटंगी 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
07809 गोंदिया-कटंगी 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
07810 कटंगी-गोंदिया 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
08806 गोंदिया-वाडसा 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08808 वाडसा-चांदा फोर्ट 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
08805 चांदा फोर्ट-वाडसा 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
08721 रायपुर-डोंगरगढ़ 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08724 डोंगरगढ़-गोंदिया 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
08723 गोंदिया-रायपुर 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
बसों और एक्सप्रेस गाड़ियों में बढ़ेगी भीड़
मेमू ट्रेनें रद करने की वजह से छोटे-छोटे स्टेशनों के बीच यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इनकी भीड़ सीधे बसों की ओर जाएगी। वहीं, लंबी दूरी का सफर मेमु में तय करने वाले लोगों को एक्सप्रेस गाड़ियों का सहारा लेना पड़ेगा, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बढ़ती भीड़ का फायदा उठाते हैं बस संचालक
यात्रियों की भीड़ बसों में बढ़ने के साथ ही बस संचालकों की मनमानी भी बढ़ जाती है। इसके लिए यात्रियों से अधिक किराए की वसूली के साथ ही बिचौलियों की भी स्थिति भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती है। जिसकी वजह से यात्रियों को अधिक किराया चुकाना मजबूरी हो जाती है।