रायपुर ब्रेकिंग: बैठक में नहीं पहुंचे किसान नेता
रायपुर। नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन मामले में एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें किसान नेता नहीं पहुंचे. इस मामले को लेकर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा बैठक में किसानों को बुलाया गया, लेकिन किसान नेता बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसान नेता आते तो उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक चर्चा की जाती. वहीं किसान नेताओं ने सूचना भेजी कि उनके कुछ नेता नहीं है इसलिए वे नहीं आ सके. किसानों ने अगली बैठक में आने की बात कहीं है.
बता दें कि जल्द अगली बैठक की तारीख तय कर उनकी मांगों पर विचार किया जायगा. इसके अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा किसानों को लिखित में बैठक का न्योता भेजा गया था, किसान आते तो उनकी मांगे सुनी जाती. कई किसान ऐसे है जिनको मुआवजा और पट्टा मिल चुका है वे फिर से मांग रहे है. उन्होंने कहा कि ये राज्य सरकार के लिए संभव नहीं है. उन्होंने कहा हमने जिन किसानों को मुआवजा और पट्टा नहीं मिला उनके लिए सर्वे कराया था, लेकिन ये सर्वे भी नहीं होने दिया गया. किसान नेता बैठक में आते तो सार्थक चर्चा होती.