Neeraj Chopra: पीएम मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, वो पल जब रचा गया इतिहास
HIGHLIGHTS
- नीरज विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने
- पीएम मोदी बोले- नीरज उत्कृष्टता का उदाहरण हैं
- नीरज ने निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बराबरी की
नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में रविवार को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले उन्होंने रजत पदक जीता था, जो इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
नीरज चोपड़ा से पहले अंजू बाबी जॉर्ज ने 2003 में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था। फाइनल में नीरज ने पहले प्रयास में फाउल किया, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.17 मीटर का भाला फेंका जो उन्हें पीला तमगा दिलाने के लिए पर्याप्त रहा।
पीएम मोदी ने नीरज को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “नीरज उत्कृष्टता का उदाहरण हैं।”
अन्य भारतीयों ने किया निराश
बुडापेस्ट में नीरज को छोड़कर बाकी भारतीय एथलिटों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। 28 भारतीय एथलीटों ने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिनमें से भाला फेंक, लंबी कूद, तीन हजार मीटर स्टीपलचेज, और चार गुणा 400 रिले में भी भारतीय एथलीट फाइनल में पहुंच सके।
पानीपत में जश्न की तैयारी
अभिनव बिंद्रा के बराबर पहुंचे
इसके साथ ही नीरज ने निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर ली। बीजिग ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने विश्व चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में पीला तमगा जीता था। अब नीरज ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
पानीपत में जश्न की तैयारी