CG News: सीएम भूपेश बघेल रेंज के साइबर थाने का आज करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, सीधे होगा अपराध दर्ज
रायपुर Cyber Police Station in Raipur: रायपुर के गंज परिसर में छत्तीसगढ़ का पहला साइबर सेल का रेंज थाने का आज गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। आज से ही एफआइआर दर्ज करना शुरू कर दिया जाएगा। यह फैसला आनलाइन बढ़ते अपराध को देखते हुए लिया गया है।
पांच जिले होंगे शामिल
रायपुर के अलावा रेंज के महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार और धमतरी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होने वाले आनलाइन फ्राड और फाइनेंसियल फ्राड की जांच अब यहीं से होगी।
यह सब रहेगा
जिला और रेंज के लिए अलग-अलग टीआइ रहेंगे। साइबर फ्राड के लिए अलग टीम का करेगी। वहीं फाइनेंसियल फ्राड के लिए दूसरी टीम रहेगी। जिसके लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। पूछताछ कक्ष, हेल्प डेस्क और लाकअप रूम होगा।
यह मिलेगा फायदा
बता दें कि इससे पहले आनलाइन फ्राड होने के बाद प्रार्थी को थाने के चक्कर लगाने होते थे। इसके बाद साइबर सेल मामला जाता था। अब सीधे साइबर के रेंज थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना की जाएगी। इससे सही समय पर फ्राड के पैसे को होल्ड करवाना, आरोपित को पकड़ना बैंक से जानकारी जुटाना सहित अन्य काम होंगे। वहीं 24 घंटे यहां सुविधा उपलब्ध रहेगी। आनलाइन शिकायत भी तत्काल दर्ज की जाएगी।
इनकी पहली पोस्टिंग
निरीक्षक गौरव तिवारी, एएसआइ मो. कय्यूम, प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार ध्रुव, अनिल पांडे, आरक्षक जसवंत सोनी, आलम बेग, रामेश्वर सिंहा, दीपक ठाकुर, राजेश कुमार चौहान, रंजीत पिल्लई, राजकुमार देवांगन, अभिषेक सिंह और प्रीतम जंघेल शामिल हैं।