सीएम भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, कहा- छात्रों से हास्टल पर 12 प्रतिशत जीएसटी लेना गलत
रायपुर : हास्टल के कमरों के किराये पर लगाए जा रहे 12 प्रतिशत जीएसटी को मुक्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने इस पत्र में लिखा है कि हास्टल एवं पेइंग गेस्ट के कमरों के किराये पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के आदेश के बाद गरीबों और निम्न-मध्यम वर्ग के पालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। गरीब और निम्न वर्ग पहले ही महंगाई की मार से पीड़ित है।
हास्टल पर 12 प्रतिशत जीएसटी से महंगाई की मार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में कहा है कि जीएसटी प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है कि अनेक गरीब प्रतिभावान छात्रों को अपने मूल निवास स्थान वापस लौटने के लिए विवश होना पड़े। इसलिए केंद्र सरकार को इस मामले पर हस्तक्षेप करना चाहिए कि हास्टल में रहने वाले छात्रों को 12 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त भार से पहले की तरह मुक्त किया जाए। इससे हास्टल में रहने वाले छात्रों को राहत मिलेगी और उन्हें सुविधा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।