रायपुर के लोगों लिए जरूरी खबर, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम आज से होगा शुरू

रायपुर Today in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सांस्‍कृतिक, सामाजिक, कलात्‍मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। बुधवार 2 अगस्‍त को भी शहर में कई धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।

नए वोटरों का नाम जोड़ने का काम आज से

अगर आप 18 साल से ऊपर हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, रायपुर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का संक्षिप्त कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने के साथ ही नाम स्थानांतरण, पता, नाम व स्थान सुधार सहित फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बनवाने का काम भी किया जाएगा।

महापौर की पदयात्रा आज से

नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर की 10 जोनों के 70 वार्डों में बुधवार से पदयात्रा शुरू होगी। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाक्टर शिव कुमार डहरिया विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर मार्गदर्शन देंगे। सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में वार्डवार पदयात्रा होगी। सभी वार्डों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी वार्डवासियों को संवाद कर दी जाएगी। वार्डवासियों की जनसमस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान करवाया जाएगा। महापौर ने सभी 70 वार्डों में पूर्ण किए गए विकास कार्यों की वार्डवार जानकारी तैयार कराने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए हैं।

विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर आदराजंलि

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल एवं उनके पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर 2 अगस्त को आदराजंलि दी जाएगी। छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के नेतृत्व में शुक्ल भवन बूढापारा में सुबह 9.30 बजे और 10.30 बजे विद्याचरण शुक्ल उद्यान, नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों पर भी रखें नजर

श्रीरामचरितमानस की व्याख्या – सोनडोंगरी स्थित श्रीरामकिंकर कुटी आश्रम में – सुबह 8.45 बजे सेचातुर्मासिक प्रवचन – जैन दादाबाड़ी में साध्वी शुभंकरा श्रीजी प्रवचन में देंगी संदेश – सुबह 8.45 बजे से

चातुर्मासिक प्रवचन – टैगोर नगर, पटवा भवन में संत प्रवीण ऋषि देंगे संदेश – सुबह 8.45 बजे से

प्रथम मुख्यमंत्री की जयंती – अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.पं.रविशंकर शुक्ल और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर आदराजंलि – विद्याचरण शुक्ल चौक पर – सुबह 9.30 बजे

संविदा कर्मियों की हड़ताल – माना तूता – सुबह 10 बजे से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button