CG Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, आइएमडी की भविष्यवाणी- अभी कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
CG Weather Update: मानसूनी तंत्र के प्रभाव से बुधवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है।
रायपुर। CG Weather Update: मानसूनी तंत्र के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा। बुधवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट आने से उमस से राहत भी मिली है।
छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा के आसार
मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए रहे,प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। बादल व हल्की बुंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आइ है और उमस से राहत मिली है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा। अगस्त महीने में भरपुर वर्षा की उम्मीद बनी हुई है। गौरतलब है कि एक जून से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा हुई है।
इन क्षेत्रों में हुई वर्षा
कुनकुरी में 10 सेमी, दुलदुला में 7 सेमी, रामानुगंज-धरमजयगड़ 4 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए है।