रायपुर की आउटर कालोनियों में पुलिस ने तड़के मारा छापा, अपराधियों में हड़कंप, 100 से ज्यादा निगरानी बदमाश पकड़ाए
रायपुर Raipur News: राजधानी रायपुर की आउटर कालोनियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने मंगलवार सुबह सरप्राइज दबिश दी। टीकरापारा थाना इलाके की बोरिया आरडीए और बीएसपी कालोनियों और देवपुरी हाउसिंग बोर्ड कालोनी समेत ईरानी डेरा और भाटागांव बस स्टैंड समेत डीडी नगर की कई कालोनियों में पुलिस ने छापा मारा। कई स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों समेत थानों के निगरानी बदमाश को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। आईजी रतनलाल डांगी ने शहर में चुनाव के मद्देनजर गुंडे, बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश
बतादें कि रायपुर रेंज आइजी रतन लाल डांगी ने पदग्रहण करने के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ चुनाव को देखते हुए गुंडा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, निगरानी बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने कहा है। वहीं थानेवार मतगणना केंद्रों की भी जानकारी ली।
लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश
जिले में 15 सौ से ज्यादा लोगों ने लाइसेंसी हथियार लेकर रखे हैं। चुनाव करीब आने से पहले उन्हें जमा करवाने की प्रक्रिया को तेज करने कहा गया है। साथ वेरिफिकेशन भी करने कहा गया है। क्षेत्र में पुलिसिंग को मुस्तैक रहने की बात कही गई है।