Lalu Prasad Yadav: महाराष्ट्र में होगी विपक्षी पार्टियों की बैठक, रणनीति को अंतिम रूप देंगे- लालू प्रसाद यादव
Lalu Prasad Yadav: पटना में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा, 'बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं।'
पटना। Lalu Prasad Yadav: मणिपुर के दो दिवसीय दौरे के बाद विपक्षी I.N.D.IA गठबंधन के सांसद रविवार को दिल्ली लौट आए। इससे पहले उन्होंने सुबह मणिपुर के राज्यपाल से मुलाकात की। विपक्षी नेताओं ने राहत शिविरों में लोगों की दुर्दर्शा का जित्र करते हुए मांग की कि उन्हें स्वस्थ और सामान्य जीवन लौटाया जाए। उनकी बाते सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि विपक्षी पद दोनों सदनों में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। इस बीच, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में होने वाली विपक्ष की तीसरी बैठक में लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी।
महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक
पटना में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा, ‘बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं। बीजेपी का सफाया तय है। आने वाले समय में I.N.D.I.A गठबंधन महाराष्ट्र में मिलने जा रहे हैं। जहां आगे की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।’
लालू यादव ने बेटे तेज को दी सलाह
आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आप लोग उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड और दिल्ली में डीएसएस का कार्यक्रम कराएं। बता दें तेजप्रताप यादव ने आरएसएस के तर्ज पर बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का गठन किया है।