Harmanpreet Kaur Suspended: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत पर लगा दो मैच का प्रतिबंध, स्टंप तोड़ना पड़ा भारी
Harmanpreet Kaur Suspended: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
Harmanpreet Kaur Suspended: आईसीसी ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बड़ा झटका दिया। क्रिकेट बोर्ड ने हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें बीते शनिवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अंपायर ने उन्हें आउट दिया था। फैसले से नाखुश हरमन ने अपना गुस्सा स्टंप्स पर निकाला था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बयान में कहा कि आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हरमनप्रीत कौर को दो मैचों से निलंबित कर दिया गया है। इस बैन के कारण हरमनप्रीत एशियाई गेम्स के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगी। भारतीय कप्तान पर 75 फीसदी मैच फीस का भी जुर्माना लगाया गया है।
हरमनप्रीत ने स्टंप पर निकाला था अपना गुस्सा
बता दें हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मैच के बाद विकेट को नुकसान पहुंचाने के साथ ही अंपायरों की आलोचना की थी। भारतीय कप्तान को नाहिदा अख्तर की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि बॉल बल्ले के निचले हिस्से में लगी है। पवेलियन लौटने से पहले हरमनप्रीत ने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था।
उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में अंपायरों की आलोचना की। यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्राफी समारोह में हिस्सा लेना चाहिए। उनके इस व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना अपनी टीम के साथ वहां से चली गईं। उन्होंने भारतीय कप्तान को शिष्टाचार सीखने की सलाह दी।