Passport Ranking: दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट पाकिस्तान का, मजबूत हुआ भारत
HighLights
- दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट के मामले में सिंगापुर सबसे अव्वल है।
- बीते 5 साल से शीर्ष पर रहने के बाद जापान अब तीसरे स्थान पर आ गया है।
- बीते वर्षों की तुलना में भारत 5 स्थान छलांग लगाकर 80वें स्थान आ गया है।
Passport Ranking। हेनले एंड पार्टनर्स ने नई पासपोर्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को दुनिया के चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया है। नई पासपोर्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति में भी सुधार हुआ है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट के मामले में सिंगापुर सबसे अव्वल है, जिसने अभी तक पहले नंबर पर मौजूद जापान को मात दी है।
सिंगापुर का पासपोर्ट टॉप पर
लंदन स्थित आव्रजन परामर्शदाता हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा प्रकाशित रैंकिंग के अनुसार, बीते 5 साल से शीर्ष पर रहने के बाद जापान अब तीसरे स्थान पर आ गया है। जापान के पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के जिन गंतव्यों तक पहुंचा जा सकता है, उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है।
भारत की रैंकिंग में सुधार
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट की अनुसार, भारत की रैंकिंग में अच्छा सुधार हुआ है। भारत 5वें स्थान छलांग लगाकर अब 80वें स्थान आ गया है।
227 देशों में पाकिस्तान 100वें स्थान पर
हेनले एंड पार्टनर्स’ ने नई रैंकिंग में सभी देशों की जो पासपोर्ट वैल्यू दिखाई है, उसमें पाकिस्तान को दुनिया के चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 227 देशों में से पाकिस्तान 100वें स्थान पर है, जो कि उन गंतव्यों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है, जहां पाकिस्तानी निवासी बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।
पाक के मीडिया संस्थान जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी तक पाकिस्तानियों की ऑन-अराइवल वीजा सुविधा 35 देशों तक पहुंच थी, जो अब घटकर 33 ही रह गई है।
अमेरिकी पासपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट
कभी पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में अव्वल रहने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के पासपोर्ट की वैल्यू में भी गिरावट देखी जा रही है। ब्रिटेन के पासपोर्ट में सुधार हुआ है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) डेटा के आधार पर 199 पासपोर्टों की रैंकिंग निर्धारित करता है और सभी देशों की वीज़ा नीतियों में बदलाव को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से अपडेट करता है।