मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार, कहा- नाम जोड़ कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास
रायपुर: CM Bhupesh Baghel on Manipur incident मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने एक बार भी इस बारे में एक वक्तव्य भी नहीं दिए। उन्होंने इस मामले में 36 सेकेंड में अपनी बात कह दी। उन्होंने मणिपुर के बारे में कोई बात नहीं की, लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ को इसमें लपेट दिया। मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना प्रदेश का अपमान है।
छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी व अमित शाह ने कभी कानून-व्यवस्था की बात नहीं की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया, बलात्कार हुआ। पूरा देश इस मामले में चिंतित है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। छत्तीसगढ़ दौरे में आए थे। चुनावी दौरे पर साढ़े 4 साल में पहली बार आए, लेकिन उनके भाषण में कहीं भी एक बार भी कानून-व्यवस्था को लेकर बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि अमित शाह कई बार आ चुके हैं, कानून-व्यवस्था के बारे में कोई बात नहीं कही। अचानक आज चूंकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव है, इन दोनों को मणिपुर के साथ तुलना किए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई हालात या परिस्थिति नहीं है। लेकिन उत्तर प्रदेश में कैसे अदालत में हत्याएं हो रही है, अस्पताल में हत्याएं हो रहे हैं। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में आदिवासियों के साथ अनुसूचित जातियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। उसके बारे में एक शब्द भी नहीं कह रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को विदेश जाने और चुनाव प्रचार करने से फुरसत नहीं है। प्रधानमंत्री पद में बैठे व्यक्ति के द्वारा ऐसे मनगंढ़त आरोप लगाया जाए और छत्तीसगढ़ की मणिपुर के साथ जोड़ा किया जाए। जबकि दोनों प्रदेश की कोई तुलना नहीं हैं। वे विदेश भ्रमण कर रहे हैं, चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन एक बार भी मणिपुर नहीं गए। वहां की सरकार से कोई बात नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की। मणिपुर की घटना अलग प्रकार की घटना है, लेकिन वे इसमें भी राजनीति कर रहे हैं। मणिपुर की घटना से नाम जोड़कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ये बहुत ही दुर्भाग्यजनक है।
पीएम मोदी के मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नाम जोड़ने पर उनकी मंशा के बारे सीएम बघेल ने कहा कि इसके पीछे का मकसद केवल मणिपुर की घटना से ध्यान भटकाना है। जो प्रदेश शांत को उसको उसके साथ जोड़ना और मणिपुर के घटना को छुपाना इनका मकसद हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नाम जोड़कर पहली बार मीडिया के सामने आया और झूठ बोलकर गए। पीएम जुमलेबाजी कर रहे हैं। बीजेपी हर जगह हिंसा फैलाना चाहती है।