ईडी अफसर बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी : आरोपियों की तलाश में महाराष्ट्र रवाना हुई पुलिस
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH ईडी अधिकारी बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी l दुर्ग में एक चावल व्यापारी से ठग ने दो करोड़ की ठगी की है. आरोपियों ने ईडी अधिकारी बनकर चावल व्यापारी से दो करोड़ रुपए ले लिए. पीड़ित ने मोहन नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दुर्ग में ईडी अफसर बनकर चावल व्यापारी से 2 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी पैसे लेकर महाराष्ट्र की ओर भाग निकाल. घटना के बाद पीड़ित ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ठग की तलाश में जुट गई है.
राइस मिलर ने बताया कि 6 अज्ञात लोग काले रंग की स्कार्पियो से आए. सभी ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया. उन्होंने ऑफिस का दरवाजा बंद कर लिया. फिर चावल व्यापारी से डांटडपट करने लगे. आरोपियों ने कहा कि, तुमने काफी कैश छिपा रखे हैं. तुम टैक्स की चोरी कर रहे हो. फिर सभी ऑफिस में छानबीन करने लगे. इस बीच ऑफिस में रखे दो करोड़ रुपयों को पीड़ित ने उन लोगों के हवाले कर दिया. रुपया लेकर ठग चावल व्यापारी को अपने साथ स्कार्पियो में बैठाकर राजनांदगांव के रास्ते महाराष्ट्र की ओर ले जाने लगे. सभी लगातार चलते वाहन में उससे पूछताछ करने लगा. व्यापारी रास्ते भर मिन्नतें करने लगा. तब राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के पास उसे उतारकर 2 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए. सभी महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए.
स्कार्पियो में 6 अज्ञात आरोपी प्रार्थी विनीत गुप्ता के ऑफिस में पहुंचे.अपने पास रखे फर्जी ईडी का आई कार्ड दिखाकर ऑफिस की जांच पड़ताल शुरू की. ऑफिस में रखे 2 करोड़ को अपने कब्जे के रखा लिया. प्रार्थी को गाड़ी में अपने साथ लेकर चले गए. लेकिन आरोपी राजनांदगांव के सोमनी के पास प्रार्थी को गाड़ी से उतारकर खुद फरार हो गया. – शलभ सिन्हा, एसपी दुर्ग
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम तैयार की. टीम जांच में जुट गई है. घटनास्थल के पास और राजनांदगांव के सामने टोल प्लाजा के बाद के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. हनुमंत राइस मिल का संचालक विनीत गुप्ता चावल का बड़ा व्यापारी है. उसके पास नगद दो करोड़ रुपए क्या व्यापारी को देने के लिए रखा था? या फिर किसी और उद्देश्य से रखा गया था? उस पर भी जांच की जा रही है. मामले में पुलिस कुछ संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में ‘महाराष्ट्र रवाना हुई है.