मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा पर अमल शुरू : प्रदेश मे आम जनता को मिल रहा “मुख्यमंत्री मितान योजना” का लाभ, घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ ले पा रहे अधिक लोग
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH. प्रदेश मे अब आम जनता को मिल रहा मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ l छत्तीसगढ़ में ” मुख्यमंत्री मितान योजना” का दायरा बढ़ा इतना ही नहीं अभी तक यह योजना प्रदेश की 14 नगर निगमों संचालित था, अब इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में मिलेगा। आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए 14545 पर कॉल कर सकते है।
पूर्वत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि – आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूँ कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी। अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे।
इससे पहले मितान योजना के अंतर्गत घर बैठे राशन कार्ड बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्वीट कर घोषणा की थी।