भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं
बोर खनन के साथ ही नाली निर्माण की ओर कराया ध्यानाकर्षित
संसदीय सचिव ने शहर के संजय वार्ड में किया जनसंपर्क
महासमुंद। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शहर के वार्ड नं पांच संजय नगर पहुंचकर नागरिकों से चर्चा की। इस दौरान नागरिकों ने कई मांगों की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया और मांगों की ओर जल्द ही उचित पहल करने का आश्वासन दिया।आज शुक्रवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने शहर के वार्ड पांच संजय नगर में जनसंपर्क किया। बाद इसके नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताई जिसे मौके पर निराकरण किया गया। यहां के नागरिकों ने पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए बोर खनन की आवश्यकता बताई। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल का आश्वासन दिया। इसी तरह नागरिकों ने बिजली पोल लगाने, थ्री फेस लाइन के साथ ही पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से आवेज खान, दिलावर सूर्या, शोएब नकवी, साबिर भाई, असलम खान, मो रसीद, प्रदीप ध्रुव, मो जमाल, गणेश पटेल, बाबा खान, पीर खान, सलमान खान, जुम्मन खान, सतीश मसीह, जेठू यादव, हेमसिंह बरिहा, लीला पटेल, सुहागा यादव, उषा साहू, चंपा ध्रुव, कुमारी बरिहा, रीना मसीह, फातिमा बेगम, रूखसाना बेगम, शमसाद खातुन, शाहजहां खातून, हाजी जुबैन खातून, तरन्नुम परवीन, निक्की परवीन, वाजिद खान सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।