विशेष लेख : लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी उपकरण एवं संसाधनों से बेहतर होती जिले की स्वास्थ्य सेवाएं

योजनाओं के माध्यम से घर-घर पहुंच रही स्वास्थ्य सेवाएं

  • पोषण कुमार साहू

महासमुंद, 16 जून 2023

जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर पर एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत अब पारा, टोलों और घर के आसपास ही एम्बुलेंस पहुंच जाती है। जिले के समस्त विकासखंडों में कुल 05 एम्बुलेंस (मोबाईल मेडिकल यूनिट) प्रदाय किया गया हैं। जिसमे 1 अप्रैल से 31 मार्च 2023 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले 84 साप्ताहिक हाट बाजारों में 4001 बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाकर अलग-अलग बीमारियों की जांच व परीक्षण कर 3 लाख 31 हजार 800 पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। इसके साथ ही 2 लाख 71 हजार 247 मरीजों को दवा भी दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि लोगो एवं एनीमिक महिलाओं के खून की जांच भी शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। जिला स्तर पर सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में 270 हीमोग्लोबिन मीटर एवं 1 लाख 92 हजार स्ट्रीप प्रदाय किया गया जिसके तहत सभी विकासखंड स्तर पर 03 चरणों में हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिले में प्रथम चरण में कुल 10254 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच किया गया व द्वितीय चरण में कुल 69906 बच्चों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। तृतीय चरण में कुल 47052 किशोरियों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया एवं एनीमिक एवं गंभीर एनीमिक मरीजों की पहचान एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की समस्याओं का त्वरित जांच एवं उपचार हेतु प्रत्येक विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायतो में स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिले में कुल 26 हजार 299 लोग लाभांवित हुये हैं।
समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 05 सोनोग्राफी एवं ईसीजी मशीन प्रदाय किया गया हैं। 1365 आंगनबाड़ी केन्द्र में स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य समिति को सुदृढ़ करने एवं गुणवत्ता पूर्ण जांच करने हेतु आवश्यक सामग्री सहित जांच टेबल प्रदाय किया गया हैं। उपस्वास्थ्य केंद्रों में प्रसूता को गर्म पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े इसलिए समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रां में 227 नग हॉट वाटर ग्रीजर उपलब्ध कराया गया हैं। जिससे कि प्रसूता को वहीं पर गर्म जल उपलब्ध कराया जा सकें। वहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के कारण जिले में पिछले 1 वर्ष में 18 हजार से ज्यादा संस्थागत प्रसव किये गए हैं। टीकाकरण कार्यक्रम में भी लक्ष्य के विरुद्ध 96 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हुई है। जननी सुरक्षा योजना के तहत 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button