मौसम विभाग ने कहा 48 घंटों में चक्रवाती तूफ़ान से बेहद गंभीर चक्रवाती तूफ़ान ‘बिपरजोय’ में बदलने जा रहा सावधान
भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि गोवा से लगभग 870 किलोमीटर पश्चिम में अरब सागर के ऊपर जारी चक्रवाती तूफ़ान ‘बिपरजोय’ की तीव्रता बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह तूफ़ान 48 घंटों में चक्रवाती तूफ़ान से बेहद गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में बदलने जा रहा है. वातावरणीय स्थितियों और बादलों की सघनता को ध्यान से देखें तो ये तूफ़ान 12 जून तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफ़ान बना रहेगा. मौसम विभाग ने कर्नाटक के तट पर काम करने वाले मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है.