बुधवार तड़के से इस्पात और एनर्जी से जुड़े बड़े कारोबारी समूह के रायपुर, रायगढ़ तथा कोलकोता स्थित ठिकानों में एक साथ आईटी टीम की दबिश : 22 ठिकानों में छापेमारे की कार्रवाई जारी
REPORT manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : आयकर विभाग ने विभाग ने बुधवार तड़के एक बड़े कारोबारी समूह के रायपुर, रायगढ़ तथा कोलकोता में दबिश देकर 22 ठिकानों में छापे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी समूह ने हाल में एक उद्योग समूह को टेकओवर किया है, उसके बाद से कारोबारी समूह आईटी की रॉडार में आया। जिस कारोबारी समूह के ठिकानों में आईटी की टीम छापे की कार्रवाई कर रही है, उनमें कारोबारी समूह से जुड़े एक सीए का निवास तथा ऑफिस शामिल है। जिस ग्रुप के यहां छापे की कार्रवाई चल रही है, वह तीन दशक पुराना कारोबारी समूह है। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी समूह सिंघल इंटरप्राइजेस के प्रतिष्ठानों में आईटी की टीम ने दबिश दी।
आईटी सत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई सिंघल इंटरप्राइजेस तथा उस फर्म से जुड़े संस्थानों में छापे की कार्रवाई चल रही है। इनमें रायगढ़ स्थित पूंजीपतरा स्थित सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी का फाइनेंस का भी कारोबार है। आईटी अफसरों ने कारोबारी समूह से जुड़े रायपुर के शंकर नगर, अवंति विहार, चौबे कालोनी, मोवा स्थित ऑफिस तथा निवास पर भी छापे की कार्रवाई कर रहे हैं। कारोबारी समूह के ठिकानों में आईटी के अफसर तड़के पांच बजे से पहुंचने की जानकारी सूत्रों ने दी है।
छापे की कार्रवाई को अंजाम देने छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के आयकर अफसर, कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सौ के करीब सीआरपीएफ के बल तैनात किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी समूह ने सालासार उद्योग को टेकओवर किया है। उद्योग टेकओवर करने की जानकारी मिलने के बाद आईटी अफसरों ने इस कारोबारी समूह के पांच वर्षों की आय-ब्यय के ब्योरे की जांच की।
जांच में विसंगती मिलने के बाद आईटी की टीम कारोबारी समूह पर शिकंजा कसते हुए छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आईटी की टीम कारोबारी समूह के रायगढ़ स्थित कालिंदी कुंज में एक सीए के घर छापा मारने पहुंची है। इसके साथ ही इनके रायगढ़ स्थित गेरवानी में सालासार उद्योग में जांच करने पहुंची है। आईटी की टीम रायगढ़ में करोबारी समूह के ग्रुप एकाउंटेट के यहां भी छापे की कार्रवाई कर रही है। छापे की कार्रवाई में पहले दिन की जांच में क्या मिला।
इसे लेकर आईटी के अफसरों ने अब तक किसी प्रकार से अधिकृत तौर पर जानकारी नहीं दी है। छापे की कार्रवाई के कई कारण है। इनमें सालासर उद्योग को टेकओवर करने के साथ पिछले पांच वर्षों के आय, व्यय और आईटी रिटर्न में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। छापे की कार्रवाई तीन से चार दिन जारी रह सकने की बात आईटी सूत्रों ने दी है।