बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ओडिशा रेल हादसे को मोदी सरकार की लापरवाही का नतीजा करार दिया.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने बालासोर रेल हादसे को लापरवाही का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा,” रेलवे ये दावा करता है कि सुरक्षा उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. लेकिन अभी तक इस भीषण रेल दुर्घटना के लिए जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. जबकि होना ये चाहिए था कि हादसे के जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाती.”
इससे पहले उनके पिता और रेल मंत्री रहे लालू यादव ने भी रेल हादसे के जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. लालू यादव ने कहा कि जिन लोगों ने रेलवे व्यवस्था को चौपट कर दिया है उन्हें बख़्शा नहीं जाना चाहिए.
शनिवार को उन्होंने कहा था “कोरोमंडल एक बहुत तेज़ रफ़्तार ट्रेन है जो चेन्नई तक जाती है. हमने भी इस ट्रेन में यात्रा की है. किस तरह से लापरवाही बरती गई और इतना बड़ा हादसा हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए और ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. रेल को चौपट कर दिया है.”
लालू यादव मनमोहन सिंह सरकार में 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे.