मां गायत्री मंदिर अछोली में कराया जाएगा सामुदायिक भवन का निर्माण

ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने की तीन लाख देने की घोषणा

महासमुंद। मां गायत्री मंदिर अछोली में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
आज शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद के नेतृत्व में ग्राम अछोली के ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अछोली में मां गायत्री मंदिर है। जहां बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ नागरिक पहुंचते हैं। यहां भवन नही होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहाँ लंबे समय से एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर ललित कुमार साहू, नाथूराम साहू, पुकलाल साहू, शंकर साहू, बेदराम साहू, खुबसाय, गन्नू साहू, गोवर्धन साहू, लेखराम साहू, अर्जुन साहू, तिहारू राम साहू, पुनीत राम साहू, मेवाराम साहू, पीतांबर साहू, जीवराखन साहू, सेवाराम साहू, चुरावन साहू, पुनीत राम साहू, इंदुराम राम साहू, यादराम साहू, अंगद राम साहू, किशन लाल साहू, दुजराम साहू, रामलाल साहू, प्रेमलाल साहू, पवन कुमार, किसन साहू, घांसी राम साहू, सुमेंद्र आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।


बनसिवनी मार्ग का होगा नवीनीकरण, ग्रामीणों ने जताया आभार
सोरिद से बनसिवनी मार्ग का नवीनीकरण कराया जाएगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयास से 82.25 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। आज शुक्रवार को सोरिद व बनसिवनी के दुष्यंत चंद्राकर, नीलम ध्रुव, सुखचंद ध्रुव, नरेश ध्रुव, सियाराम, सुखदेव, पुरुषोत्तम ध्रुव, मिथलेश, सुनील कुमार, बिरसिंग, मोहित, दशरथ ध्रुव, लालू प्रसाद, पूरण ध्रुव, हेमलाल, उमेश, राजू चंद्राकर, रोमपाल चंद्राकर आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button