भेंट मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ले रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना से लोगों को मिल रही हैं बेहतर सुविधाएं
भेंट मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव ले रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर भेंट मुलाकात के दौरान न केवल नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं बल्कि भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी ले रहे हैं।
पिछले दिनों संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने वार्ड 15 व 18 के नागरिकों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने नागरिकों से शासन की योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी लेते हुए इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। पार्षद अमन चंद्राकर, नीतेश श्रीवास्तव, ललित भार्गव, श्रीकांत नासरे, मेघा नासरे, भुनेश्वरी साहू, ईश्वरी साहू, सरस्वती साहू, रूखमणी कन्नौजे, रमेश कुमार, ब्रजेश चंद्राकर, देवेंद्र निषाद, जगन्नाथ सुनार, राजेश, पुष्पा धीवर, मधु धीवर, नितिन चंद्राकर, मनीषा बिसने, देवा निषाद बताया कि वार्ड में मेडिकल टीम नियमित रूप से पहुंच रही है। जिससे छोटी-मोटी बीमारियों के लिए इलाज के जिला हॉस्पिटल पर ही निर्भर नहीं होना पड़ रहा है। पहले अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते थे। पैसे के अभाव में इन्हें अच्छा इलाज भी नहीं मिल पाता था पर अब शासन की योजना से परिस्थितियां बदल गई है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से शहरों के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगोें को बेहतर इलाज तो मिल रहा है साथ में निःशुल्क लैब टेस्ट की सुविधा और दवाई भी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि जहां गांव-गांव तक मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के जरिए लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर निकाय क्षेत्र के निचली बस्ती में रहने वालों को भी इसका लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना से नागरिकों के घरों के आसपास स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि लोगों के द्वार तक पहुंचने वाली मेडिकल मोबाईल यूनिट स्वयं में पूरा अस्पताल है जिसमें डाक्टरों समेत मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद है। इसके अलावा मरीजों के निरूशुल्क लैब टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मोबाईल यूनिट में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, प्लस ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण भी उपलब्ध है।