विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एस पी प्रशांत अग्रवाल ने किया बहु प्रतीक्षित मौदहापारा सिग्नल का शुभारंभ
एस पी प्रशांत अग्रवाल को विधायक कुलदीप जुनेजा ने स्कूटर में शहर के ट्रैफिक व्यवस्था से कराया अवगत
शहरो में बढ़ती जनसंख्या के कारण हर चौक चौराहों पर जाम की समस्या रहती है पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार शहरो के सड़को पर विभिन्न तर्को से ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे है उत्तर विधानसभा विधायक एवम छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने रायपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल को पूर्व में ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में अवगत कराया था,एस पी अग्रवाल ने विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के विधायक कार्यलय पहुंचकर कानून एवम लोक व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के बारे में चर्चा की श्री जुनेजा ने शहर के विभिन्न स्थानों में ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के साथ दौरा कर देवेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे, महिला थाना के सामने ,शास्त्री चौक मस्जिद के सामने मल्टी रोड होने से जाम लगती थी जहा रोटेट्ररी लगाकर ट्रायल सफल होने पर स्थाई रोटेट्री बनाकर ट्रैफिक नियंत्रण पर आया आज विधायक श्री कुलदीप जुनेजा एस पी प्रशांत अग्रवाल व डीएसपी ट्रैफिक पुलिस गुरजीत सिंह ने विधिवत पूजन कर श्रीफल तोड़कर एवम बटन दबाकर सिग्नल लाइट का शुभारंभ किया इस अवसर पर रायपुर एस पी प्रशांत अग्रवाल, डी एस पी ट्रैफिक पुलिस गुरजीत सिंह,पार्षद सुरेश चन्नेवार,पार्षद अनवर हुसैन,पूर्व पार्षद राधे श्याम विभार ,सेवक महानंद,सचिन अग्रवाल ,गौतम यादव,रोहित , अक्कू एवम पुलिस व ट्रैफिक पुलिस उपस्थित रहे।