जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए : कांग्रेस नेता जयराम रमेश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से आ रहे रुझानों में कांग्रेस को मिल रहे बहुमत पर पार्टी ने शनिवार को कहा है कि अब ये साफ़ हो गया है कि वो जीत गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को प्रधानमंत्री के कामकाज पर जनमत संग्रह के रूप में बदल दिया था.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए हैं. बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को पीएम और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद’ मिलने को लेकर जनमत संग्रह बना लिया था. इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया है.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव आजीविका और खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसान संकट, बिजली आपूर्ति, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के स्थानीय मुद्दों पर लड़ा. प्रधानमंत्री ने विभाजनकारी रणनीति अपनाई और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक ने बेंगलुरु में एक इंजन के लिए वोट किया है, जो आर्थिक विकास को सामाजिक सद्भाव के साथ जोड़ेगा.”