पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की नींव बताया: कहा राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री तय
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत लगभग तय होने के बीच पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि ये जनादेश नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के ख़िलाफ़ है.उन्होंने राहुल गांधी के 2024 में पीएम बनने की भी उम्मीद जताई. पूर्व सीएम ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की नींव बताया.उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि सभी गैर-भाजपा पार्टियां साथ आएंगी और बीजेपी को हराएंगी. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.”
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “पीएम मोदी 20 बार कर्नाटक आए. आज से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह से चुनाव प्रचार नहीं किया.”
मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “हमें बताया गया था कि अगर पीएम भी आ जाएं तो भी कुछ काम नहीं आएगा और देखिए वही हो रहा है. हम 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हमारी उम्मीदों के अनुसार हम बहुमत हासिल करेंगे.”अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सिद्धारमैया भी शामिल हैं.रुझानों में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने भरोसा जताया है कि पार्टी को बहुमत मिलेगा.