ICC का बड़ा फैसला, उनके सभी इवेन्ट्स में महिलाओं और पुरुषों के लिए बराबर होगी प्राइज मनी

ICC Prize Money: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की है कि आईसीसी टूर्नामेंट में अब पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए समान पुरस्कार राशि होगी। इसकी शुरुआत आगामी टी20 विश्व कप से हो सकती है। महिला क्रिकेट लिए यह आईसीसी का ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने भी ट्वीट कर आईसीसी के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि लैंगिक असमानता को दूर करने की दिशा में ये एक बड़ा कदम है।

प्राइज मनी में अंतर

बता दें कि अभी आईसीसी के इवेन्ट्स में महिला टीमों को पुरुष टीमों के मुकाबले काफी कम प्राइज मनी मिलती है। उदाहरण के लिए आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को ट्रॉफी के अलावा 8.27 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए गए। वहीं, उपविजेता साउथ अफ्रीका टीम को 4.13 करोड़ रुपए मिले। वहीं बीते साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मेंस टी20 वर्ल्ड कप में विनर टीम को 13 करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि उपविजेता को 6.5 करोड़ रुपए मिले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button